Up board class 10 science important question 2022

Up board class 10 science important question 2022

Our website provide all study material related to up board class 10 science important question 2022, In this post you will see up board class 10  science important question 2022 in  hindi, up board class 10 sceince important question in hindi. This is the best way to boost your marks in exam. because class 10 up board sceince important question help to boost marks.

mob

up board class 10 science important question in hindi

mob

Q). संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

उत्तर-वैसे रासायनिक समीकरण जिसमें अभिकारकों एवं उत्पादों के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या बराबर होती हैं, उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं। द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार रासायनिक अभिक्रियाओं में अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान समान होते हैं। इसलिए अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान को समान करने के लिए समीकरण को संतुलित करना आवश्यक होता है।

Q). मेंडेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में खाली जगह क्यों छोड़ी थी?

उत्तर-मेंडेलीफ ने तत्वों के गुणों को श्रेयस्कर मान कर उनका वर्गीकरण किया। इसलिए उन्होंने एक समान गुण वाले तत्वों को एक स्थान एक समूह में रखने की कोशिश की। यही कारण था कि आवर्त सारणी में बहुत खाली स्थान छूट गए जिसके लिए उस समय तत्वों की जानकारी नहीं हो पाई थी।

Up board class 10 science important question in  hindi

If you are student of up board and you want to give examination 2022 then here some important question help you. up board class 10 science important question in hindi. I have collected Important questions from last year Board Exams and categorized into chapter wise. I have already created best study material for the up board class 10 Science Important question.

Q). कार्बन मुख्यतः सहसंयोजी यौगिक क्यों बनाता है ?

उत्तर-कार्बन की परमाणु संख्या 6 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,4 होता है। इसकी बाह्यतम कक्षा के इलेक्ट्रॉन नाभिक के साथ मजबूती से बँधे रहते हैं। अतः कार्वन का परमाणु अपनी बाह्यतम कक्षा के इलेक्ट्रॉन का त्याग या ग्रहण कर अक्रिय गैस जैसी संरचना भी नहीं प्राप्त कर सकता है। अतः कार्वन परमाणु अन्य परमाणुओं के साथ इलेक्ट्रॉन का साझा करके ही अक्रिय गैस जैसी संरचना प्राप्त कर सकता है। इसी कारण कार्बन परमाणु सदा सहसंयोजी बंधन ही बनाता है। अर्थात् कार्बन के यौगिक मुख्यतः सहसंयोजी होते है।

Q). मेंडेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन-सा मापदंड अपनाया?
उत्तर-तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाया।
(i) समान गुण वाले तत्वों को एक समूह में रखने का प्रयास किया।
(iii) तत्वों के हाइड्राइडों एवं ऑक्साइडों के अणु-सूत्रों को एक आधारभूत गुण मानकर तत्वों का वर्गीकरण किया।

Class 10 science important question for up board 

If you are student of class 10 and you want to see class 10 science important question for up board then I have completed important question for up board class 10 science. For examination 2022 you need to guide for up board class 10 science important question.

Q). मेंडेलीफ की आवत-सारणी की दो विसंगतियों का उल्लेख करें। आधुनिक आवत-सारणी में इन्हें कैसे दूर किया जाता है ?

उत्तर-मेंडेलीफ की आवत-सारणी की दो विसंगतियाँ-
(i) हाइड्रोजन की अनिश्चित स्थिति,
(ii) समस्थानिकों के लिए स्थान उपलब्ध नहीं।
आधुनिक आवर्त सारणी में विसंगतियों का निराकरण-
(i) हाइड्रोजन विद्युत धनात्मक तत्व है और इसका गुणधर्म क्षार धातुओं के गुणधर्म से अधिक मिलता है। अतः आधुनिक आवर्त्त-सारणी में हाइड्रोजन को प्रथम आवर्त एवं प्रथम समूह में रखा गया।
(ii) तत्वों को परमाणु-संख्या के बढ़ते हुए क्रम में सजाया गया जिससे तत्व के समस्थानिकों को तत्व के साथ उसी स्थान पर आवर्त सारणी में रखा गया, क्योंकि एक तत्व के सभी समस्थानिकों की परमाणु संख्या समान होती है।

Q). सहसंयोजी आबंध वाले यौगिकों के लक्षण लिखें।
उत्तर-सहसंयोजी यौगिकों के निम्नांकित लक्षण हैं-
(i) इनमें क्वथनांक व गलनांक कम होता है।
(ii) ये सामान्यतः गैस या द्रव अवस्था में होते हैं।
(ii) ये ऊष्मा और विद्युत के कुचालक होते हैं।

Q). कार्बन आयनिक यौगिक का निर्माण क्यों नहीं करता है ? दो कारण बताएँ।
उत्तर-(i) कार्बन परमाणुओं के बीच प्रबल आकर्षण बल नहीं होता है।
(ii) ये यौगिक विद्युत के कुचालक होते है।

इन्हें भी देखे :- 
(i) MCQ class 10 science
(ii) chapter 1 notes


Post a Comment

3 Comments

  1. Titanium Hair dye - Home
    Home - titanium curling wand Buy. titanium touring Titanium titanium bicycle Hair dye. The new "Titanium" dye is designed with titanium sponge a unique pigment unique to traditional Indian art. This unique "Titanium" titanium phone case

    ReplyDelete
  2. It comes with 36 regular numbers and one green zero, a pair of|and a pair of}.70% house edge. The roulette wheel is precision-engineered by Cammegh in their manufacturing facility in Kent, using the same exacting manufacturing methods and materials used in their on line casino grade wheels. Cammegh’s signature scalloped separators distinction elegantly 카지노사이트 with the piano gloss black end of the Bond wheel, while the curved ball-stops guarantee maximum randomness in each recreation. A giant financial loss is certain in lengthy term|the lengthy run} if the player continued to make use of this strategy. Another strategy is the Fibonacci system, the place bets are calculated according to the Fibonacci sequence.

    ReplyDelete
  3. A range of percentages is ready in the recreation 룰렛 게임 software and selected remotely. As quickly because the "Play" button is pressed, the most recent random quantity is used to determine out} the outcome. This means that the outcome varies depending on precisely when the game is performed. A fraction of a second earlier or later and the outcome could be totally different.

    ReplyDelete